
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मिरहची थाना क्षेत्र स्थित एटा कासगंज रोड पर सोमवार देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक युवक घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने मंगलवार काे बताया कि एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र असरौली निवासी संदीप (28), आकाश उर्फ अनिल (26), कोतवाली नगर के गर्वी पुलिया ठंडी सड़क निवासी वैभव जैन (35), एमपी नगर का रहने वाला नृपेंद्र (43) सोमवार को दो बाइक से कासगंज के सोरो स्थित गंगा परिक्रमा करने गये थे। देर रात को वह सभी वापस अपने घर को लौट रहे थे, तभी एटा कासगंज रोड पर अमृतपुर कट के पास तेज रफ्तार ट्रक नंबर (यूपी 87 टी 8647) ने दोनों मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में संदीप, वैभव एवं नृपेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
एसपी नगर ने बताया कि सड़क हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया है। फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।











