Etah : चोरों ने जीना की दीवार तोड़कर लाखों का माल और नकदी उड़ा ली

Jalesar, Etah : कोतवाली क्षेत्र के गाँव नोहखास में चोरों ने एक दुकान की जीना की दीवार तोड़कर लगभग 1.80 लाख रुपये की नकदी और लगभग 2.45 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर भी सौंप दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गाँव खेरिया खाती निवासी कुलदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद की कस्बा नोहखास में किराना की दुकान है। मंगलवार की शाम को दुकानदार ने अपनी दुकान सामान्य रूप से बंद कर घर चला गया। अगले दिन बुधवार सुबह जब दुकान खोली गई तो सामान बिखरा हुआ पाया गया। जांच में पता चला कि लगभग 2.45 लाख रुपये का सामान, 1.80 लाख रुपये नकद और कुछ जरूरी कागजात गायब थे।

दुकानदार ने सीढ़ियों से चढ़कर देखा तो जीना की दीवार टूटी हुई थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली एवं 112 नंबर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पीड़ित की तहरीर मिल गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

चोरी की इस वारदात के बाद क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है और पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : इंडिगो संकट: दिल्ली हाई कोर्ट का मुआवजा और जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें