
मारहरा। कस्बा मारहरा शरीफ में दरगाह खानकाहे बरकातिया पर 100 वें उर्स-ए-कासमी में दस दिन लगने वाले मेले का शुभारम्भ मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने फीता काटकर किया। वहीं दूसरी ओर मजहबी रिवायतोें के साथ उर्से कासमी का शुक्रवार से आगाज किया जायेगा। उर्स में शरीक होने वाले विदेशी जायरीनों का आने का शिलशिला जारी है जिसे लेकर प्रशासन द्वारा लाखों की भीड जुटने का अनुमान लगाकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका भी तैयार कर लिया गया है।
गुरूवार को 100वें उर्से कासमी को लेकर उर्स में लगने वाले मेले का शुभारम्भ के बाद मेला कमेटी द्वारा अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। दरगाह शरीफ खानकाहे बरकातिया की कमेटी ने बताया कि मजहब-ए-इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की निशानियां. को 17 वी सदी से सहेज कर रखा हुआ है। कस्बा से बुजुर्गाे ने सूफीवाद के जरिए प्रेम और शांति का पैगाम दिया है। जिसे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है। उसी सिलसिले को लेकर यहां के बुजुर्गाे के आस्थाने पर हर मजहब के अकीदतमंद अपनी मुरादों को लेकर आते हैं।
सूफी बुजुर्गाे की दरगाह शरीफ खानकाहे बरकातिया देश ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया में अपनी पहचान बनाए हुए है। शुक्रवार से उर्स का आगाज मजहबी रिवायतों के साथ किया जायेगा। वही उर्स में लाखों की संख्या में सिरकत करने वाले जायरीन आने लगे हैं। जिसकी सुरक्षा को लेकर सीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के साथ खुफिया विभाग एवं पीएससी बल तैनात किया गया है। तीन दिवसीय उर्से कासमी में मेला 14 से 24 तक रहेगा। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुवैरी, ब्लाक प्रमुख निधौली कलां सुनील यादव, शीतलपुर ब्लाक प्रमुख पुष्पेन्द्र लोधी, मारहरा ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, डिम्पल गुप्ता, गोल्डी गुप्ता, शोयब खांन, मु0 शमीम, मु0 शाकिर सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।










