Etah : TET अनिवार्यता के विरोध में जिले के शिक्षकों की ब्लैक ड्रेस टीम ने उठाई आवाज

  • एटा के जनेश्वर मिश्र सभागार में बैठक आयोजित कर बनाई रणनीति

Etah : मंगलवार को दोपहर 12 बजे टेट अनिवार्यता के विरोध में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों ने बैठक की। साथ ही प्रदेश और देश के सभी संगठनों के प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्षों से आव्हान किया कि गुटबाजी छोड़कर एक होकर इस काले कानून को वापस करने के लिए एक साथ आंदोलन करेंगे।

जनपद एटा की ब्लैक ड्रेस टीम ने बड़ी संख्या में एक होकर जनेश्वर सभागार में बैठक कर एकता की आवाज उठाते हुए कहा कि हम सब शिक्षकों को एक होकर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में आंदोलन करना चाहिए जिसमें जनपद की ब्लैक ड्रेस टीम पूरे समर्थन के साथ प्रतिभाग करेगी। साथ ही कहा कि यदि प्रदेश और देश शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष एक होकर आंदोलन के लिए एकता नही बनाएंगे तो जनपद एटा की ब्लैक ड्रेस टीम शिक्षकों के हित में इन नेताओं का पुतला दहन करने के लिए मजबूर होगी।

इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, प्रवीन कुमार फौजी, वीरपाल सिंह जाटव, उमेश प्रताप दिनकर, अनुराग उपाध्याय, प्रवेश बघेल, अभिलाष सिंह, राहुल कुमार, पुष्पेंद्र यादव, मालती सिंह, ओमवीर सिंह राजपूत, अम्बिका सिंह, अर्चना पचौरी, ममता सिंह, साधना झा, बृजेश कुमार, महेन्द्र सिंह बघेल, रूपेन्द्र राजपूत, मनोज यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, सोरन लाल, जयन्त मोर्या, शशीकान्त माथुर आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें