
एटा। थाना व कस्बा अलीगंज के मोहल्ला राधा कृष्ण पड़ाव में बीते दिनों चोरों ने प्राचीन गमा देवी मंदिर से घंटा और दान पात्र में चढ़ावा के आने वाले रुपये चोरी कर लिए। घटना की जानकारी तब हुई, जब सुबह श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। जानकारी मिलने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे की थाना पुलिस से मांग की।
कस्बा के मोहल्ला राधा कृष्ण में बीती दिनों चोरों ने गमा देवी मंदिर से दान पात्र में रखे रुपये और दस किलो का घंटा चोरी कर लिया। घटना तब पता चली, जब सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए। मंदिर के माली बल्लू, जो मंदिर की साफ-सफाई करते हैं, ने बताया कि बीती रात चोर मंदिर से घंटा और गोलक में चढ़ावा चुरा कर ले गए।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक भक्त ने ताला भेंट के रूप में चढ़ाया था, जिसे मंदिर में लगा दिया गया था। हैरानी की बात यह है कि जब मंदिर का ताला लगा रहता है, तब भी घंटा चोरी हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब-जब घंटा मंदिर में लगाया जाता है, कुछ दिनों बाद वह चोरी हो जाता है। ऐसी घटनाएं इससे पहले भी कई बार हो चुकी हैं, और आज तक बेखौफ चोरों पर कोई नकेल नहीं कस सका।
घटना की सूचना पुलिस को भी दी जा चुकी है। फिर भी, बेखौफ चोर घटना को अंजाम देते रहते हैं। यह चोरी की यह तीसरी घटना है। घटना से स्थानीय लोगों में बहुत रोष है। उन्होंने थाना पुलिस से घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों को जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।










