
Etah : जनपद की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने तहसील एटा सदर में जनसमस्याओं को सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर अपेक्षित कार्यवाही करें।
एडीएम प्रशासन ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रार्थनापत्र निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक लंबित न रहे। लेखपाल, बीट सिपाही, पंचायत सचिव नियमित रूप से गांव का भ्रमण करें। गांव की समस्याओं का गांव में निदान किया जाना चाहिए, जो भी कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतेंगे उन पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इसके साथ ही गांव में नियमित रूप से साफ सफाई पर जोर दिया जाए। तहसील एटा में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने तहसील जलेसर में उप जिलाधिकारी सुश्री भावना विमल सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनससमयाओं को सुना।
इस दौरान प्राप्त कुल 11 शिकायतों में से 01 का निस्तारण किया गया। तहसील अलीगंज में एसडीएम अलीगंज ने तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं को सुना, इस दौरान प्राप्त 14 में से 01 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एएसपी राज कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्त, सीएमओ डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम सदर विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।










