
Aliganj, Etah : नवीन तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है। कार्य में और गति लाने के लिए उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों, सुपरवाइजरों और बीएलओ को फील्ड में जाकर अधिक से अधिक मतदाताओं के फॉर्म भरवाने और डेटा को जल्द से जल्द फीड करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जिन मतदाताओं द्वारा फॉर्म भरने में देरी हो रही है, उनके घर-घर जाकर फॉर्म भरवाए जाएं तथा यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसका समाधान कर प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की समयसीमा के अंतर्गत एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर हर नागरिक को दिशा-निर्देश दिए जाएं तथा उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि वे समय से अपना फॉर्म भरकर जमा करा सकें।
कार्यक्रम में तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, सुपरवाइजर एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।











