
Aliganj, Etah : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगज के प्रभारी चिकित्सा डॉo शिवकुमार राजपूत की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताए शामिल हुई । बैठक में सीएससी अधीक्षक ने आशाओं को गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। जिसमें प्रसव पूर्व जांच, पोषण स्तर, टीकाकरण, प्रसव के दौरान आवश्यक सावधानियां और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश शामिल है।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं की नियमित हीमोग्लोबिन जांच वजन की निगरानी ,टीटी इंजेक्शन लगवाने, समय पर दवाइयां का वितरण करने और सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल आने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ आशाओं का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया इसको लेकर के अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगला जैत, भदुईया मठ व अन्य ग्राम की आशा कार्यकर्ता को नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी दी। तथा संबंधित कार्यों में दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं और अनुभवों को साझा किया । इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ आने वाली समस्याओं का समाधान किया । साथ ही उन्होंने कहा है कि आशाओं को गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी चाहिए ताकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। और उनके स्वास्थ्य की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान बीपीएम दिव्यांशी भदोरिया, विमल कुमार व क्षेत्र की सभी आशाएं उपस्थिति रही।










