Etah : मारहरा थाने में एसएसपी ने सुनी जन समस्याएं

Etah : थाना मारहरा में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं न्यायोचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने उपस्थित राजस्व और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने पर जोर दिया। थाने आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। थाना समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित पांच शिकायतें प्राप्त हुईं। इनके निस्तारण के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो मौके पर जाकर इन शिकायतों का समाधान कर रही है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष केके लोधी, कानूनगो हेमन्त वर्मा, एसआई अफसर खान, एसआई मुकुल कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें