
Etah : एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने थाना मारहरा क्षेत्र के कस्बे में आयोजित उर्स मेला स्थल का भ्रमण कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली तथा भीड़-प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, मुख्य प्रवेश द्वारों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का विस्तृत जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी ने पुलिस बल को सतर्कता, संयम और पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए।










