
Etah : शुक्रवार को एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने सीओ नीतीश गर्ग तथा अन्य अधीनस्थों के साथ परिनिर्वाण दिवस के दृष्टिगत थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत कस्बा अलीगंज में भारी पुलिस बल सहित पैदल गश्त की। साथ ही कस्बा अलीगंज के मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए और व्यापारियों से वार्ता की।
उन्होंने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित को सतर्कता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।










