Etah : एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई संवेदनशील व कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग की शपथ

  • मानवाधिकार दिवस पर एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु दिलाई शपथ

Etah : 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मियों को मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता तथा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एएसपी श्वेताभ पाण्डेय, सीओ संजय सिंह सहित कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसएसपी ने सभी कार्मिकों को मानवाधिकारों के संरक्षण, नागरिकों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार, तथा कानून के दायरे में रहकर निष्पक्ष और संवेदनशील पुलिसिंग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें