
Etah : यातायात माह के तहत चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान में सीओ यातायात ने यातायात पुलिस के साथ नेशनल हाइवे पर स्पीड रडार गन से स्पीड चेक किया। मानक से अधिक स्पीड पाए जाने वाले वाहनों के चालान भी किए गए।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में 16 नवंबर को यातायात माह के अंतर्गत सीओ यातायात राजेश सिंह तथा यातायात पुलिस द्वारा विशेष यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर स्पीड रडार गन से वाहनों की गति मापी और मानक से अधिक स्पीड वाले वाहनों के चालान कर आमजन को जागरूक किया।
साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, हेलमेट सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, सुरक्षित यातायात में सहभागी बनें और वाहन चालक निर्धारित गति से ही वाहन चलाएं।










