
Etah : भारत निर्वाचन आयोग के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम एसआईआर का शुभारंभ 4 नबम्बर को जनपद एटा में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी जगमोहन गुप्ता द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि सहायक अधिकारियों एवं बीएलओ द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का विवरण सही प्रकार से सम्मिलित किया जा सके एवं अपात्र मतदाता का नाम सूची से हटाया जा सके।
यह एसआईआर कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 की पात्रता तिथि के आधार पर संचालित किया जा रहा है।
जनपद एटा की सभी चारों विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण संकलित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य में लगाए गए सभी संबंधित से कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के आधार पर शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए।










