Etah : एसडीएम का गांव-गांव दौरा, SIR अभियान में मतदाता सूची और फॉर्म वितरण की तैयारियों का लिया जायजा

Etah : निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित SIR अभियान को सफल बनाने के लिए उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची और बीएलओ के कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत फॉर्म वितरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें सही समय पर जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अलग-अलग गांवों में पहुंचकर बीएलओ से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से भी बीएलओ के कार्यों और फॉर्म वितरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जहां-जहां SIR में कमियां पाई गईं, वहां उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र संचालकों से फॉर्मर आईडी की प्रगति की जानकारी भी ली और इस महत्वपूर्ण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर तहसीलदार संजय सिंह, लेखपाल राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें