
Raja Ka Rampur, Etah : नगर पंचायत राजा का रामपुर में रविवार को एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ और नगर पंचायत प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कराया गया, ताकि एसआईआर कार्य की गति एवं गुणवत्ता दोनों में सुधार किया जा सके। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने की।
एसडीएम ने सभी बीएलओ और नगर पंचायत प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ। साथ ही, ईओ कृष्ण प्रताप सरल को कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से निपटाने के निर्देश जारी किए।
बैठक में बीएलओ रजत कुमार, रत्नेश कुमार, अर्चना कुशवाह, सूर्यकान्त शाक्य, शशिकांत शाक्य, रामसुहावन, मनोज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।










