Etah : SDM ने सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण, परखी खाद वितरण व्यवस्था

Aliganj, Etah : कस्बा अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कैल्ठा में स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं क्षेत्र में खाद की प्राइवेट दुकानों का उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोसाइटी के सचिव एवं खाद विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अलीगंज क्षेत्र की सहकारी समिति व प्राइवेट खाद दुकानों पर एसडीएम ने यूरिया और डीएपी के सभी स्टॉक रजिस्टर दिखवाए। केंद्र प्रभारी से खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने खाद लेने आए किसानों से मौके पर बातचीत की।

उन्होंने डीएपी, एनपीके, एनपीएस और यूरिया की बिक्री दरों के संबंध में किसानों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि खाद की कीमत और बिक्री से जुड़ा मामला सही पाया गया तथा समस्त स्थिति संतोषजनक है। किसानों ने भी बताया कि उन्हें खाद निर्धारित दर पर ही मिल रही है।

एसडीएम ने सभी सचिवों को निर्देश दिए कि किसानों को टोकन देकर खाद का वितरण किया जाए और किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जिन समितियों या दुकानदारों में अनियमितताएं पाई जाएंगी या शिकायत मिलेगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें