
Jalesar, Etah : शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम प्रेम रंजन सिंह को तहसील बार एसोसिएशन ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तहसीलदार संदीप सिंह के स्थानांतरण की मांग की गई। हालांकि डीएम ने इस संबंध में असमर्थता जताई, जिसके चलते बार और बेंच के बीच चल रहा विवाद सुलझ नहीं सका।
बार एसोसिएशन पिछले 17 दिनों से अदालतों के बहिष्कार पर डटा हुआ है। अब बार प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप की मांग करने की घोषणा की है।
शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में तहसीलदार संदीप सिंह के व्यवहार, आचरण और कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में बार अध्यक्ष राम निवास यादव, गौरव जादौन, सुनील यादव, पुरुषोत्तम सिंह यादव, कुंवर जेपी सिंह, रमेश पाल सिंह रामू, प्रमोद राठी, राजेश कुलश्रेष्ठ, सुभाष बाबू राजपूत, गोवर्धन सिंह राजपूत, लायक सिंह यादव, कमलेश सारस्वत, राहुल यादव समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।










