Etah : संदीप सिंह को तीसरी बार सौंपी तहसील की कमान, बार एसोसिएशन आयी विरोध में

  • अधिवक्ताओं ने किया तहसील के सभी न्यायालयों का कार्य बहिष्कार

Jalesar, Etah : डीएम प्रेमरंजन सिंह द्वारा सन्दीप सिंह को तीसरी बार तहसीलदार जलेसर की कमान सौंपी गयी है। डीएम के आदेश के अनुपालन मे संदीप सिंह द्वारा मंगलवार की शाम तहसील आकर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया गया है। वही उनके कार्यभार ग्रहण करते ही तहसील बार एसोसिएशन एक बार फिर विरोध मे आ गयी है। बार द्वारा नवागत तहसीलदार संदीप सिंह को नही हटाये जाने तक सभी न्यायालयों के कार्य बहिष्कार का एलान कर संघर्ष समिति का गठन कर दिया गया है।

विदित हो कि गत 31 जुलाई 2025 को तहसील बार एसोसिएशन के विरोध के चलते तहसीलदार संदीप सिंह को जलेसर से हटा कर एटा सदर का तहसीलदार न्यायिक बना दिया गया था। जबकि नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल को प्रभारी तहसीलदार बनाते हुए तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। बीते लगभग तीन महीने से नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल ही तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। डीएम द्वारा संदीप सिंह को तीसरी बार जलेसर का तहसीलदार बनाये जाने के विरोध मे तहसील बार एसोसिएशन की बुधवार को तहसील सभागार मे आपात बैठक हुई। जिसमे अधिवक्ताओं द्वारा आक्रोश जताया गया। तथा संदीप सिंह के कार्य मुक्त होने तक तहसील कार्यालय मे स्थित सभी न्यायलयों का कार्य बहिष्कार किये जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रमेश पाल सिंह, जे०पी०सिंह, सुनील यादव, पुरषोत्तम सिंह यादव, लायक सिंह यादव, दयाराम सिंह यादव, सुभाष बाबू राजपूत, सुधीर कुशवाह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता रामनिवास यादव एव संचालन गौरव जादौन ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें