
एटा। मारहरा क्षेत्र में खेतों से अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के समय 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी विभिन्न स्थानों पर ले जाई जाती है। उनका कहना है कि इस अवैध गतिविधि से खेती की जमीन और पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुँच रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक कार्रवाई प्रभावी नहीं दिख रही है। वे मांग कर रहे हैं कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाए तथा अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि पिदौरा अड्डा-एटा मार्ग तथा मेहनी गांव से पहले भुरगवा मार्ग के किनारे सबसे अधिक अवैध खनन हो रहा है। लोगों ने आशंका जताई कि मिट्टी माफिया रात के अंधेरे में भारी मात्रा में मिट्टी निकाल रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हो सके।
यह भी पढ़े : सीतापुर : पिंजरे में फंसा आदमखोर तेंदुआ, एक महीने से दहशत में थे ग्रामीण















