
- 234 स्थलों पर जलाये गये अलाव, 8 स्थलों पर बनाए गये रैन बसेरा
Etah : जनपद एटा में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र मौर्य के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर/ठंड से बचाव हेतु निराश्रित/ असहाय/कमजोर वर्ग के लोगों के लिये निम्नवत राहत कार्य किए जा रहे हैं l
अलाव
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 191 स्थलों ( एटा सदर- 17 स्थल, जलेसर-16 स्थल,अलीगंज- 10 स्थल, एवं नगर निकायों में कुल 191 स्थल) को चिन्हित किया गया है, जहां पर अलाव जलवाया जा रहा है तथा समस्त अलाव के स्थलों की जियोटैग सूचना ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है l
रैन बसेरा
नपद स्तर पर कुल 8 स्थलों पर रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है, जिनकी कुल क्षमता 109 लोगों के रुकने की है | समस्त 8 स्थलों पर मौजूद रैन बसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है। नगर पालिका परिषद एटा द्वारा बस स्टैंड पर (अस्थायी रैन बसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पालिका परिषद,अलीगंज (स्थायी रैन बसेरा-12 लोगों कि क्षमता), नगर पालिका मारहरा (अस्थायी रैन बसेरा-5 लोगों कि क्षमता),नगर पालिका परिषद जलेसर में (अस्थायी रैन बसेरा-5 लोगों कि क्षमता),नगर पंचायत, राजा का रामपुर (स्थायी रैन बसेरा 5 लोगों कि क्षमता) नगर पंचायत, जैथरा (स्थायी रैन बसेरा-18 लोगों कि क्षमता) नगर पंचायत, अवागढ़ (अस्थायी रैन बसेरा-10 लोगों कि क्षमता) एवं नगर पंचायत,सकीट में (अस्थायी रैन बसेरा-5 लोगों कि क्षमता)नगर पंचायत निधौली कला में (अस्थायी रैन बसेरा-5 लोगों कि क्षमता) रैन बसेरा संचालित है। जहां पर आने वाले लोग रुक रहे हैं एवं रैन बसेरा में प्रत्येक रुकने वाले व्यक्ति कि सूचना प्रत्येक दिवस ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड कि जा रही है l
कंबल वितरण
जनपद एटा में असहायों एवं निराश्रितों के मध्य वर्तमान शीतलहर में निराश्रित, असहाय, एवं कमजोर वर्ग के लोगों के मध्य कंबल वितरण सुनिश्चित करने हेतु तहसीलवार कुल 3220 कंबल किए जाने हेतु कार्यवाही कि गई है। तहसील एटा को 1,220 कंबल,और जलेसर को 1000 , अलीगंज को 1000 वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। आपदा विशेषज्ञ राणा प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि अभी तक 2664 कंबल वितरित कर दिया गया है ।










