Etah : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलावन बना अनियमितताओं का हब

  • पर्चा बनबाने के लिए घंटों बैठे रहे मरीज व तीमारदार

Etah : प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य के प्रति चल रही रोग मुक्त नीतियों, उनके कारगर इलाज की यदि बात की जाए तो एटा जनपद के मलावन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलावन इस सरकार की योजना पर पानी फेरता नजर आ रहा है। यहां दवा और चिकित्सकों की देखरेख तो दूर छोडिए यहां आने बाले मरीज एवं उनके साथ आने बाले तीमारदारों को पर्चा बनबाववे के लिए कडी मसक्कत करनी पडती है। यहां का स्टाफ पर्च समाप्त हो चुके हैं कहकर पल्ला झाड लेता है। मरीजों ने डीएम से इस पीएचसी केन्द्र की जांच कराकर दोषियों के बिरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

कस्बा मलावन का पीएचसी केंद्र लोगों में खास चर्चा का बिषय बना हुआ है। यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी चंद्रवीर से इस केन्द्र की अव्यवस्थाओं के बारे में हमारे संवाददात सुमंत यादव ने बात की तो उन्होंने केन्द्र पर व्याप्त अनियमितताओं का उत्तर देना ही उचित नहीं समझा। अनियमिताओ की यदि बात करें तो यहां मरीजों के बन रहे पर्चे ही खत्म हो चुके थे जिसका घंटो इंतजार करने के बाद बमुश्किल से संवाददात द्वारा बिरोध किए जाने के बाद ही बनबाये गये।

मरीजों ने बताया कि एक दिन पूर्व एक खवर भास्कर डिजीडल एवं प्रिन्ट समाचार पत्र में प्रकाशित किए जाने के बाद कुछ स्तर का सुधार हुआ है उसके लिए सभी ने भास्कर डिजीटल एवं समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें