
Etah : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में 13 दिसंबर, शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस लोक अदालत से पूर्व 27 नवंबर को अहमद उल्लाह खाँ, पीठासीन अधिकारी, एवं कमालुद्दीन, एडीजे के साथ द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. के अधिकारीगण एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण की प्री-ट्रायल बैठक दोपहर 2 बजे संपन्न की गई।
बैठक में द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में नरेश चन्द्र गुप्ता, एस. एस. सिसौदिया, विनीत कुमार जौहरी, नीरज कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव गुप्ता, प्रमोद कुमार शुक्ला, संजीव कुमार गुप्ता, राधेश्याम, बी. पी. सिंह, प्रशान्त कुमार, उदयवीर सिंह, राजीव शर्मा आदि बीमा कंपनी के अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।










