Etah : पुलिस का बड़ा खुलासा 24 घंटे में शातिर चोर गिरफ्तार, सोना-चांदी व पिस्टल बरामद

Etah : थाना अवागढ़ क्षेत्र में 25 नवंबर की रात हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए सोने-चांदी के जेवर और लाइसेंसी पिस्टल सहित पूरा माल बरामद कर लिया है।

कपिल सिंह निवासी मोहल्ला खिड़की, अवागढ़ ने पुलिस को बताया कि वह 25 नवंबर की शाम अपने परिजनों के साथ एक शादी में गए थे। रात करीब 9 बजे लौटने पर पता चला कि अज्ञात चोर मकान के पीछे के रास्ते से खिड़की का शीशा तोड़कर घर में घुस गया।
अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और भाई के कमरे से लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, सात कारतूस और नकदी चोरी कर ली गई। घटना के आधार पर थाना अवागढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गंभीर वारदात को देखते हुए एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर एएसपी एटा श्वेताभ पांडेय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। सीओ जलेसर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने घटना में शामिल शातिर चोर गोविन्द उर्फ गोविन्दा गिरी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।

बरामद सामान में शामिल हैं:

  • एक लाइसेंसी पिस्टल (32 बोर)
  • दो मैगजीन
  • 07 जिंदा कारतूस
  • 02 मंगलसूत्र (पीली धातु)
  • एक जोड़ी कानों के सुई-धागा (पीली धातु)
  • 06 लेडीज अंगूठियां (पीली धातु)
  • एक जेंट्स अंगूठी (पीली धातु)
  • दो गले के लॉकेट (पीली धातु)
  • दो जोड़ी पाजेब/पायल (सफेद धातु)
  • तीन जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)
  • ₹390 नकद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें