
- SSP श्याम नारायण सिंह ने कहा जनसुनवाई में हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनी जाए
Etah : जनता और पुलिस के बीच विश्वास व बेहतर संवाद को मजबूत करने की दिशा में एटा पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय परिसर में नवनिर्मित ‘पंचायतन कक्ष’ का उद्घाटन किया।
यह कक्ष खासतौर पर जनसुनवाई के दौरान आने वाले फरियादियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उद्घाटन अवसर पर एसएसपी एटा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर पंचायतन कक्ष का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कक्ष का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए।
जनता–पुलिस तालमेल को मिलेगा नया आधार
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि पंचायतन कक्ष का उद्देश्य सिर्फ बैठने की व्यवस्था नहीं, बल्कि जनता और पुलिस के बीच संवाद, विश्वास और समाधान की प्रक्रिया को मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जनसुनवाई को केवल औपचारिकता न बनाएं, बल्कि फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय, योगेन्द्र सिंह, नगर राजेश सिंह, सदर संकल्पदीप कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
फरियादियों को मिलेगी सम्मानजनक सुनवाई
पंचायतन कक्ष के निर्माण से अब जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों को सुव्यवस्थित, शांत और सम्मानजनक माहौल मिलेगा, जिससे वे अपनी बात खुलकर रख सकेंगे। यह पहल निश्चित रूप से एटा पुलिस की जनहित और संवेदनशील कार्यशैली को दर्शाती है।










