
एटा : राजा का रामपुर जनपद में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजा का रामपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त राजा उर्फ राजन पुत्र आजाद कठेरिया निवासी भीमपुर उर्फ भवनपुर, थाना राजा का रामपुर, जनपद एटा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल जनपद पानीपत (हरियाणा) से चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजा का रामपुर पर मु.अ.सं. 112/25, धारा 317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।












