
Aliganj, Etah : कस्बा अलीगंज के मोहल्ला गोविंद दास निवासी व्यापारी रमेश वर्मा के घर गत दिवस चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
अलीगंज मोहल्ला गोविंद दास निवासी व्यापारी रमेश वर्मा ने बताया कि गत दिवस शाम लगभग 4:00 बजे शिव स्वरूप वर्मा और शिव नारायण वर्मा निवासी जैथरा अपने अन्य साथियों के साथ चोरी और लूट के इरादे से उनके घर में घुस आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य चार आरोपी मौके से फरार हो गए।
व्यापारी ने बताया कि उनकी पत्नी संध्या वर्मा बीमार रहती हैं। उनकी देखभाल के लिए राधा वर्मा निवासी जैथरा कई वर्षों से उनके घर पर रहती थी और घर के रखरखाव की पूरी जानकारी भी उसी को थी। एक दिन व्यापारी को घर में रखे राइफल के 100 कारतूस, माउजर के 60 कारतूस और 200 ग्राम सोने के जेवर गायब मिले। जब राधा वर्मा से पूछा गया तो वह मुकर गई। दबाव बनाने पर उसने चोरी की घटना कबूल की और बताया कि चोरी का सामान उसके पिता शिव स्वरूप वर्मा और चाचा शिव नारायण वर्मा के पास रखा है, जिसे वह लाकर दे देगी।
व्यापारी ने इस घटना के संबंध में राधा के पिता व चाचा को बुलाकर पंचायत की, लेकिन उन्होंने जेवर और कारतूस वापस देने से इनकार कर दिया। 7 नवंबर को लगभग शाम 5:00 बजे राधा वर्मा के पिता शिव स्वरूप वर्मा, चाचा शिव नारायण वर्मा, आशीष, सनी, रामकुमार तथा अन्य अज्ञात लोग व्यापारी के घर में लूटपाट और हत्या के इरादे से घुस आए। व्यापारी ने सूझबूझ दिखाते हुए बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
व्यापारी ने बताया कि नौकरानी राधा ने घर में रखे 200 ग्राम सोने के जेवर, राइफल के 100 कारतूस और माउजर के 60 कारतूस चोरी कर अपने पिता शिव स्वरूप वर्मा तथा चाचा शिव नारायण वर्मा के पास रखवा दिए थे, जिसका उसने स्वयं कबूलनामा किया है। गत दिवस भी ये लोग उनके घर में हत्या और लूट के इरादे से घुसे थे।
घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।










