
Aliganj, Etah : थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत एक युवक और युवती की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
11 जनवरी को ग्राम गढ़िया सुहागपुर में एक युवक घायल और एक युवती की हत्या होने की सूचना मिली। पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल युवक को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जैथरा को निर्देशित किया कि मामले में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
थाना जैथरा पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग के नेतृत्व में 13 जनवरी को अभियुक्त जबर सिंह पुत्र रामसनेही, निवासी गढ़िया सुहागपुर, थाना जैथरा, एटा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।










