
Etah : थाना राजा का रामपुर में नवागत थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को मजबूत एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक को सम्मानपूर्वक सुना जाएगा, चाहे वह किसी भी वर्ग या समुदाय का क्यों न हो। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निस्तारण किया जाएगा, ताकि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए भटकना न पड़े।
उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और उस पर पारदर्शी तरीके से कार्यवाही करें। थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं और पीड़ितों को न्याय दिलाना ही पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। हर शिकायत की निगरानी व्यक्तिगत रूप से की जाएगी।
ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम की लापरवाही के चलते एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी, दो एसआई और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। उक्त घटना ने पूरे जनपद में सुर्खियाँ बटोरी थीं।
नए थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी घटनाएँ भविष्य में दोहराई न जाएँ, इसके लिए पूरी टीम को अनुशासन, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जनता को न्याय और सुरक्षा का भरोसा पुनः मिले।










