
Etah : कोतवाली अलीगंज में साइबर अपराधों से निपटने के लिए साइबर क्राइम कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। इसका शुभारंभ 23 नवंबर को एएसपी श्वेताभ पांडेय के निर्देशन में किया गया। साइबर क्राइम कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर पंकज मणि गौतम को चार्ज सौंपा गया।
साइबर क्राइम कंट्रोल रूम के प्रभारी निरीक्षक पंकज मणि गौतम एवं एसआई हिरदेश कुमार दुबे ने बताया कि क्षेत्र में बैंक धोखाधड़ी, एटीएम पिन पूछकर फ्रॉड, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी सहित अन्य साइबर अपराधों से निपटने के लिए इस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
साइबर अपराधों को देखते हुए थाने में स्थापित इस कंट्रोल रूम में आधुनिक उपकरण, कंप्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि साइबर अपराध की प्राथमिक शिकायत दर्ज कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके।
बताया गया कि एक लाख रुपये तक की साइबर धोखाधड़ी से संबंधित मामलों का निस्तारण इसी साइबर क्राइम कंट्रोल रूम में किया जाएगा।












