Etah : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर

Etah : विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत सीडीओ की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त बीडीओ और एडीओ (पंचायत) ने भाग लिया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय को बढ़ाना और उन्हें सरकारी योजनाओं पर निर्भरता कम करके आत्मनिर्भर बनाना है।

विकास भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की गई और उनकी आय बढ़ाने के विभिन्न नवाचारों और व्यावहारिक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में यह सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायतों के पास कई ऐसे संसाधन हैं, जिनके उपयोग से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।

सुझाव दिया गया कि ग्राम पंचायतें अपनी सरकारी जमीन को लीज पर देकर, तालाबों और बाजारों में संचालन कर नियमित राजस्व अर्जित कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायतों में संचालित आरआरसी केंद्र, पंचायत भवन और सामुदायिक भवनों का उपयोग भी आय सृजन के लिए किया जा सकता है।

प्रशिक्षक टीम ने स्पष्ट किया कि यदि ग्राम पंचायतें अपने संसाधनों का पारदर्शी और योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करती हैं, तो न केवल आय बढ़ेगी बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। उन्होंने जोर दिया कि ग्राम पंचायतों के आत्मनिर्भर बनने से विकास योजनाओं पर निर्भरता घटेगी और स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

विकास भवन के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पंचायत संसाधन केंद्र से वरिष्ठ फैकल्टी नहार सिंह, सहायक फैकल्टी रबी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें