Etah : “राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण, पुलिस लाइन में जवानों ने मिलकर किया सामूहिक गायन”

Etah : 7 नवम्बर को राष्ट्र के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित देश को एकता के सूत्र मे पिरोने वाले राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण सहित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण पुलिस लाइन स्थित बहुदेशीय कक्ष में देखा गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह व प्रतिसार निरीक्षक प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में पुलिस कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण सहित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन आयोजित किया गया। तथा जनपद के समस्त थानों पर अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें