
Etah : नेशनल हाईवे–34 स्थित एटा–आसपुर टोल प्लाजा पर 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह गरिमामय एवं जागरूकता पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन योजना प्रबंधक सुनील कुमार राय द्वारा किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, ओवरलोडिंग से बचने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। एक छोटी सी लापरवाही किसी परिवार के जीवन को अंधकार में धकेल सकती है।
योजना प्रबंधक सुनील कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य सिर्फ औपचारिकता निभाना नहीं, बल्कि व्यवहार में परिवर्तन लाना है। उन्होंने टोल कर्मियों, चालकों एवं आमजन से अपील की कि वे नियमों का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएं।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, थाना प्रभारी आर.के. सिंह, हरीश सिंह, मृत्युंजय चौबे व टोल कर्मियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और यात्रियों को पंपलेट व मौखिक संदेशों के माध्यम से जागरूक किया। इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल, जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।










