Etah : नगला प्रेमी हत्याकांड, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पीड़ित बच्चों से की मुलाकात, सरकारी योजनाओं से मदद का दिया आश्वासन

Etah : डीएम प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने 21 जनवरी को अपनी टीम के साथ सुनहरी नगर फेस-2 स्थित नगला प्रेमी घटनास्थल का दौरा किया। ज्ञात हो कि यहाँ कमल सिंह, पुत्र गंगा सिंह शाक्य, ने अपने ही परिवार के चार सदस्यों (माता, पिता, पत्नी और पुत्री) की जघन्य हत्या कर दी थी।

घटनास्थल का निरीक्षण और परिजनों से वार्ता
निरीक्षण के दौरान घर पर ताला लगा पाया गया, जिसके बाद टीम ने पड़ोसी तुरसुमपाल सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की। इसी बीच मृतका की पुत्री लक्ष्मी 25 वर्ष अपने फूफा बालिस्टर सिंह के साथ मौके पर पहुँची।

बच्चों के पुनर्वास और सहायता की पहल
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का 9 वर्षीय पुत्र देवांश वर्तमान में अपने फूफा के घर पर सुरक्षित है। पुत्री लक्ष्मी ने अपनी बुआ और फूफा के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने शोक संतप्त लक्ष्मी और परिजनों को ढांढस बंधाया और निम्नलिखित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए:

बाल सेवा योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना: मासूम देवांश की शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए उसे तत्काल विभागीय योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया गया।

दस्तावेज संकलन: चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा ने लक्ष्मी को आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने में मदद करने की बात कही, ताकि योजनाओं का लाभ बिना विलंब के मिल सके।

मौके पर मौजूद अधिकारी
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष आनंद पांडे, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ज्योति शर्मा, केस वर्कर सूर्यप्रताप सिंह एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें