
Etah : जनपद की चाक-चौबंद व्यवस्था पर दाग की तरह दर्ज हुए पूर्व सभासद हत्याकांड ने सभी को यह सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर इस वारदात को अंजाम देने वाला है कौन? पीड़ित परिवार के सदस्य मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और हत्याकांड के जल्द से जल्द खुलासे की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
शहर एटा में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिले हामिद उर्फ पप्पू के शव ने पूरे जीआरपी व सिविल पुलिस को चिंता में डाल दिया है। मामला दो विभागों के बीच झूलता रहा है और अब तक खुलासा नहीं हो सका है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले के शातिर तरीके की चर्चा न केवल मारहरा दरवाजे पर बल्कि पूरे जिले में हो रही है। हत्या का शिकार हुए पप्पू उर्फ हामिद का सभी से दोस्ताना व्यवहार बताया जा रहा है।
फिलहाल एसएसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
एसएसपी से मिलने वालों में पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन, जहीर अहमद, जमशेद आलम, शराफत काले, बबलू टेंट सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।










