
Etah : कस्बा राजा का रामपुर में बंदरों के उत्पात से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मोहल्ला कायस्थान क्षेत्र में लगे एलटी लाइन के बिजली खंभे पर बंदरों के कूदने–फांदने के दौरान अचानक खंभा टूट गया, जिससे बिजली लाइन नीचे गिर पड़ी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली का खंभा टूटते ही जोरदार आवाज के साथ तार जमीन पर आ गिरे, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई राहगीर या स्थानीय व्यक्ति खंभे के पास मौजूद नहीं था, अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। विद्युत विभाग ने सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी। साथ ही, विद्युत विभाग के कर्मचारी लाईनमैन मौके पर पहुंचे और टूटे खंभे तथा क्षतिग्रस्त एलटी लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया।
कई घंटों की मेहनत के बाद लाइन को दुरुस्त किया गया, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन बिजली तारों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंच रहा है। लोगों ने विद्युत विभाग और नगर प्रशासन से मांग की है कि बंदरों से बचाव के लिए ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़े : आज सूरज के सबसे पास पहुंच रही पृथ्वी, आसमान में सुपरमून जैसा दिखेगा पूर्णिमा का चांद













