
Etah : देर रात कस्बा राजा का रामपुर के सरकारी अस्पताल के पास लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की एलटी लाइन को बंदरों द्वारा खींचने और लटकने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देर रात अचानक ट्रांसफार्मर खराब होने से कई जगहों की बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोगों को सबसे अधिक परेशानी पीने के पानी को लेकर हुई।
सूचना पर पहुँची विद्युत टीम को एक बंदर चिपका हुआ मिला। लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर मौके पर एसडीओ अलीगंज और जेई अतर सिंह लाइनमैन शिवम के साथ पहुँचे। खराब ट्रांसफार्मर को लाइनमैन के द्वारा खोलकर चेक कराया गया, लेकिन उसे सुचारू नहीं किया जा सका।
एसडीओ और जेई अतर सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुकने की सूचना विभाग को दे दी गई है। शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।










