
Jalesar, Etah : सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्षा के प्रतिनिधि संजीव वर्मा के नेतृत्व में सभासदों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भावना विमल को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि एटा शहर में 08 नवंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे पूर्व भाजपा सभासद हामिद एवं वर्तमान सभासद कफिल अहमद के भाई की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना पर सभासदों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उक्त कृत्य की घोर निंदा की।
सभासदों ने कहा कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्या आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
सभी सभासदों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि हत्या आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा एटा पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव वर्मा, सभासद नवीन गुप्ता, डॉ. देवेश शर्मा, आशा सिंह, वीरेंद्र सविता, नजराना, रक्षा देवी, कन्हैया, रोशनी देवी, परवीन सना, आरजू, हरीशंकर, शहजाद सहित अनेक सभासद मौजूद रहे।











