
Etah : 1 नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फौजी, जिला मंत्री वीरपाल सिंह जाटव द्वारा सी एम एवं बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए गए हैं। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सी एम एवं बेसिक शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाते हैं तब तक ऑनलाइन हाजिरी न लागू की जाए।
इस मौके पर अभिलाष सिंह मांडलिक मंत्री, प्रवीन कुमार यादव फ़ौजी जिलाध्यक्ष, वीर पाल सिंह जाटव प्रान्तीय /जिला मंत्री एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।










