
- एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाकर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क हुई जांचें
Aliganj, Etah : 20 नबम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवीन तहसील परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सीएमओ डॉ0 राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बलवीर सिंह, जिला छह रोग अधिकारी डॉ0 सतीश नागर एवं एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएससी अधीक्षक डॉ0 शिव कुमार राजपूत ने अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह व सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस कैंप में स्वास्थ्य संबंधी लगभग 12 स्टॉल लगाए गए जिनमें टीवी, एचआईवी, हेपेटाइटिस, बीपी, शुगर, सीबीसी, मलेरिया, टाइफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य कैंप में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। इसी के साथ क्षय रोग संबंधी मरीज को दिशा निर्देश दिए गए तथा उपचार हेतु जागरूक किया गया। मुख्य अतिथिगणो ने टीवी से पीड़ित एवं उपचार के बाद ठीक होने बाले लोगों को पोशाक पोटली भेंट की।
इस कैंप में महिलाओं बच्चों सहित सभी मरीजों का उपचार टीकाकरण आधार स्वास्थ्य आईडी आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर दीप्ति सिंह दिशा मंडल कोऑर्डिनेटर आगरा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष पाराशर, आईटी सुधीर दिव्यांशी भदोरिया, विपिन पाठक, नूर अहमद खान, वाजिद अली, जितेंद्र राजपूत एवं अलीगंज क्षेत्र की समस्त आशाएं, एएनएम आदि मौजूद रहे।










