
Etah : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में किसान पाठशालाओं का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 12 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। एटा जनपद में कुल 202 ग्राम पंचायत में कृषि विभाग के ATM, BTM, TAc, और अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। पाठशालाओं के आयोजन से पूर्व एनआईसी सभागार में सभी ट्रेनर्स का मूल्यांकन कृषि निदेशालय लखनऊ स्तर के निदेशों पर एटा nic में बैठक कर तैयारी एवं दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से किया जाएगा।
कृषि मंत्री द्वारा सही समय पर बुवाई के लिए विभाग और किसान भाइयों को बधाई भी दी प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र कुमार के द्वारा निर्देश दिए कि ट्रेनर बिंदुवार आवश्यक जानकारी किसानों को दे, कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह के द्वारा trainer को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कि किसानों को समसामयिक जानकारी दे,कृषि निदेशक व अन्य अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गयाI nic सभागार. मे उप कृषि निदेशक सुमित पटेल, जिला कृषि अधिकारी डॉ मनवीर सिंह सभी नामित ट्रेनर कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।










