
Etah : अकबरपुर लाल सराय में सैकड़ों लोग मलेरिया और वायरल बुखार की चपेट में
कई दिनों से गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा
एटा। कस्बा एवं थाना क्षेत्र अलीगंज के ग्राम अकबरपुर लाल सराय में मलेरिया बुखार का प्रकोप फैल गया है। लगभग हर घर में एक या दो लोग मलेरिया या वायरल बुखार से पीड़ित हैं। गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगभग 500 मरीजों की जांच विभाग द्वारा कराई गई, जिसमें 190 लोगों की मलेरिया और 70 लोगों की डेंगू जांच की गई। कई मरीजों का उपचार मौके पर ही किया गया। गांव में मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव और फॉगिंग भी विभागीय टीम द्वारा की जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवकुमार राजपूत ने बताया कि पहले दिन 145 मरीजों का उपचार कैंप के माध्यम से किया गया। दूसरे दिन 226 मरीजों को देखा गया, जिनमें 91 की मलेरिया और 33 की डेंगू जांच की गई। तीसरे दिन 91 मरीजों को देखा गया, जिनमें 50 की मलेरिया और 19 की डेंगू जांच की गई। साथ ही वायरल बुखार के मरीजों का भी उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर मरीजों का हाल-चाल ले रही है। फिलहाल स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।
वायरल बुखार से बचाव के उपाय
एटा। सभी लोग पूरी बाजू के कपड़े पहनें, मच्छरदानी, कॉयल या अगरबत्ती का प्रयोग करें, घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। यदि किसी को बुखार आए तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।











