
Etah : लाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा स्थित आरएन हॉस्पिटल पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई हॉस्पिटल में अवैध रूप से किए जा रहे ऑपरेशनों की शिकायत मिलने के बाद की गई।
डीएम को सूचना मिली थी कि आरएन हॉस्पिटल में दो ऑपरेशन और एक डीएनसी (गर्भाशय की सफाई) बिना अनुमति और पंजीकरण के किए जा रहे हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही एसीएमओ डॉ. सुधीर मोहन, डॉ. लोकमन सिंह (डीएमओ) तथा मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अस्पताल की जांच की तो कई अनियमितताएं पाई गईं।
मौके पर मौजूद मरीजों को एम्बुलेंस की मदद से वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया गया, जबकि शिकायत और गैर-पंजीकृत संचालन के आधार पर हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध या बिना रजिस्ट्रेशन के चिकित्सकीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।












