Etah : आयुक्त से मुलाकात न होने पर भड़के अधिवक्ता, 27वें दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार

Jalesar, Etah : तहसील में तैनात भ्रष्ट एवं तानाशाही प्रवृत्ति के अधिकारियों को हटाए जाने की मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा 30 अक्टूबर से शुरू किया गया न्यायालयों का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी लगातार 27वें दिन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मंडलायुक्त को पुनः ज्ञापन सौंपने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन समय न मिलने के कारण ज्ञापन नहीं दिया जा सका।
अधिवक्ता शाम तक मुलाकात के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन आयुक्त से भेंट न होने पर उनमें गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।

सोमवार को मंडलायुक्त संगीता सिंह दिनभर जलेसर तहसील में रहीं। वहीं, तहसील बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से ज्ञापन सौंपने के लिए समय देने की अपील की थी। इसके बावजूद अधिवक्ता देर शाम तक मंडलायुक्त से मुलाकात का इंतजार करते रहे, किन्तु आयुक्त एवं जिला प्रशासन की ओर से मुलाकात को लेकर समय नहीं दिया गया।
इससे बार एसोसिएशन में नाराजगी बढ़ गई है।

महा सचिव गौरव सिंह जादौन ने कहा कि मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के रवैये से अधिवक्ता काफी आहत हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि तहसील में तैनात भ्रष्ट एवं तानाशाही अधिकारियों को मंडल और जिला स्तर के उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

इस दौरान अध्यक्ष रामनिवास यादव, गौरव जादौन, सुनील यादव, सुनील दीक्षित, विनोद उपाध्याय, रमेश पाल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह यादव, प्रमोद कुमार राठी, जेपी सिंह, सोबरन सिंह राजपूत, विष्णु गोपाल दीक्षित, सुदीप पाठक, सुरेंद्र पाठक, विजय कुमार, दयाराम यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें