
- न्याय पंचायत निधौली खुर्द की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Etah : जनपद एटा के विकास खण्ड सकीट की न्याय पंचायत निधौली खुर्द में बेसिक शिक्षा परिषद की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी मैदान एटा में नोडल श्ज्ञिखक प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ थान सिंह ने फीता काटकर किया।
खेल प्रतियोगिता में 100 से 400 मीटर दौड, गोला, चक्का फेंक, लंबी कूद, कबडडी आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। 100 मी0 दौड में लवी, रजा, 200 मी0 में रजी, प्राची, 400 मी0 में लवी, एजाज, लंबी कूद में प्राची, रजा, कबडडी बालक एवं बालिका दोंनों में निधौली खुर्द, गोला में चांदनी, हिमांशू, चक्का में खुशी एवं ओमवीर विजेता रहे। प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक भारतवीर वर्मा, संतराम, मनीश दुवे, राजीव यादव, मोनिका, राजेश पाण्डेय, हृदेश मासूम, महावीर सिंह, विवेक यादव, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, शीलेन्द्र दीक्षित, अजीत, आराधना, जुगेन्द्र सिंह कमलेश, मेजू दुवे, उर्मिला चौहान,शालिनी सक्सैना, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।










