Etah : श्रम विभाग ने चलाया बालश्रम विरोधी अभियान, 8 बच्चों को दिलाई आज़ादी

Etah : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 अक्टूबर को अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बालश्रम के विरुद्ध आम जनमानस में व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ, पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत” जैसे संदेशों के साथ श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन व एएचटीयू की संयुक्त टीम द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबाबू, दीपेन्द्र शर्मा, बबलू, चाइल्ड हेल्पलाइन पर्यवेक्षक नमन कुमार और रामवीर सिंह की संयुक्त टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत प्रमुख स्थानों बाजारों, चौराहों, आगरा रोड, बाबूगंज मार्केट, जीवटीव रोड, अलीगंज रोड, शिकोहाबाद रोड, गांधी मार्केट, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, ठंडी सड़क, गंज रोड, होटल, ढाबों और मैकेनिक की दुकानों आदि पर जाकर आम जनमानस को जानकारी दी और जागरूक किया।

इसके अतिरिक्त, संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम रेस्क्यू अभियान के संबंध में कोतवाली नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान बालश्रम करते हुए पाए गए 8 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी गई कि यदि दोबारा बालश्रम करते हुए बच्चे पकड़े गए तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें