एटा : कोतवाली पुलिस पर मारपीट का आरोप; एसडीएम व सीओ को सोंपा शिकायती पत्र

एटा। नगर मे संचालित एक अवैध पशु कट्टी घर पर छापा मारने गयी कोतवाली पुलिस के भय से एक व्यक्ति भागते समय जीने से गिर गया। जिससे उसे काफी चोट आयी है। परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस पर घर मे घुसकर तोड़फोड़ करने एव मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम एव सीओ से शिकायत की गयी है। वहीं सीओ ने आरोपों को निराधार बताते हुए घायल को गैंगस्टर का अभियुक्त भी बताया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के मोहल्ला इस्लाम नगर मे अवैध रूप से पशु कट्टी घर संचालित होने की जानकारी मिलने पर छापामार कार्रवाई की गयी थी। पुलिस को देख आरोपी पप्पू कुरैशी एव शकील कुरैशी भागने लगे। इसी दौरान पप्पू कुरैशी का पैर भागते समय जीना की सीढ़ियों से फिसल गया। जिससे उसके गंभीर चौंटे आई। पप्पू कुरैशी को उसके परिजन उपचार के लिए आगरा ले गये।

वहीं, शकील कुरैशी की पत्नी नाजरीन का आरोप है कि पुलिस दरबाज़ा तोड़कर घर मे घुसी उसके बहनोई पप्पू कुरैशी और पति शकील कुरैशी को बेरहमी से मारा पीटा। नाजरीन सहित मुस्लिम समुदाय के अनेक लोगो द्वारा तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम भावना विमल एव सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को अलग अलग शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि पप्पू कुरैशी नगर मे अवैध पशु कट्टी घर चला रहा था। पप्पू कुरैशी गैंगस्टर का हिस्ट्री शीटर अभियुक्त भी है। पुलिस की दविश के दौरान भागते समय वह सीढ़ियों पर फिसल गया था। जिसकी वजह से चौंटे आयी हैं।

यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें