
एटा/जलेसर। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के नोहखेड़ा खारिजा नहर के राजवाह से लेकर हाथरस जिले की सीमा तक खरंजा के नव निर्माण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर फीता काटकर इसका शिलान्यास किया गया। लगभग नौ किलोमीटर लंबे इस खरंजे का निर्माण लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इस नए खरंजे के निर्माण से नूहखेड़ा क्षेत्र की सिकंद्राराऊ जाने वाला मार्ग अधिक सुगम हो जाएगा, जिससे आवागमन में आसानी होगी, खासकर बरसात के मौसम में भी यह मार्ग यातायात की सुविधा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ आशु ठाकुर, अमित पंडित, ओम प्रताप सिंह, अभिलाख सिंह, नीलू ठाकुर, उदयवीर सिंह, वीरेश ठाकुर, देवेंद्र सिंह, श्याम वीर सिंह, कुश शर्मा, गौरव प्रताप सिंह, सोनू ठाकुर, शीलेन्द्र पाल सिंह, चित्र पाल सिंह, सद्दान खान प्रधान, कान्हा वार्ष्णेय सहित संबंधित अधिकारी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
यह भी पढ़े : प्रेम प्रसंग के शक में देवर ने सगी भाभी और दोस्त की हत्या कर दी, बचाने आई बहन को भी किया घायल













