
Etah : संयुक्त निदेशक, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ श्रवण कुमार ने राजकीय कृषि बीज भंडार निधौली कलां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप निदेशक कृषि रक्षा सतीश मालिक और जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा एनएफएसएम योजना के अंतर्गत कलस्टर प्रदर्शन में निःशुल्क जौ के बीज वितरित किए गए।
तत्पश्चात, सभी अधिकारियों ने सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना (आत्मा) के अंतर्गत श्रीमती अर्चना देवी (धौलेश्वर) के यहाँ रवी फार्म स्कूल का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक ने उपस्थित कृषकों को सरसों की फसल में एकीकृत कीट प्रबंधन और विरलीकरण की सलाह भी दी।
संयुक्त निदेशक ने उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुँचकर विभागीय अधिकारियों के साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी योजनाएँ पूर्ण पारदर्शिता के साथ किसानों तक पहुँचाई जाएँ। इसके साथ ही फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने शीतलपुर स्थित राजकीय बीज भंडार का निरीक्षण भी किया। जिला कृषि अधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण में खाद और बीज की दुकानों का भी जायजा लिया गया और निर्देश दिए गए कि किसानों को खाद और बीज पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए।
इस निरीक्षण में छोटे लाल वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, सुरेश बाबु, रुद्रपाल सिंह, कुंवरपाल, अर्चना देवी, रमाकांत सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार











