
- तहसीलदार ने अवैध खनन करते दिखे ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा
Etah : तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन सहित अन्य अवैध कारोबार होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बुधवार की रात्रि मे सूचना मिलने पर नवागत तहसीलदार संदीप कुमार को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध खनन की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्हे ट्रैक्टर ट्राली सहित एक जैसीबी अवैध खनन करते हुए दिखे। तहसीलदार की गाड़ी देखते ही जैसीबी एव ट्रैक्टर ट्राली भाग गये। तहसीलदार की इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन की पोल खुल गयी है अपितु अब माफियाओं मे भी हड़कंप मच गया।
बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे तीसरी बार नियुक्त किये गये तहसीलदार संदीप सिंह को नगर के सासनी रोड स्थित नगर पालिका द्वार के पास भारी तादाद मे अवैध खनन होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार संदीप सिंह जब नगर पालिका गेट से जैनपुरा वाली रोड़ के तिराहे पर पहुंचे तो उन्हे नजदीक ही एक जैसीबी सहित ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए दिखे। लेकिन जब तहसीलदार अवैध खनन स्थल पर पैदल पहुंचे तो जैसीबी सहित ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी अनलोड कर मौके से फरार हो गये। इस दौरान नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल भी साथ थे।
वही तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे नगर के सासनी रोड पर अवैध खनन होने की जानकारी मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो अवैध खनन करते हुए एक जैसीबी व ट्रैक्टर ट्राली दिखायी दिये थे। लेकिन मौके पर पहुंचे तो जैसीबी व ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी खाली कर भाग गये थे। एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा था। लेकिन ट्राली मे मिट्टी नही होने से कोई कार्रवाई नही की जा सकी।










